Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University, Chhatarpur: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (MCBU) के निजी और नियमित छात्रो, परीक्षा फ़ॉर्म एमपीऑनलाइन पोर्टल यानि mcbu.mponline.gov.in पर भर सकते हैं. इसके लिए, छात्रों को पोर्टल पर जाकर परीक्षा फ़ॉर्म भरना होता है और परीक्षा फ़ॉर्म शुल्क का भुगतान करना होता है. इसके बाद, परीक्षा फ़ॉर्म और अन्य दस्तावेज़ों के साथ कॉलेज में फॉर्म को जमा करना होता है. विश्वविद्यालय दस्तावेज़ों का सत्यापन करने के बाद ही निजी और नियमित छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी करता है. अगर दस्तावेज़ गलत पाए जाते हैं, तो फ़ॉर्म रद्द कर दिया जाता है. इसके लिए छात्र स्वयं ज़िम्मेदार होंगे। आइए हम जानते हैं कि Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University (MCBU) UG और PG का परीक्षा फॉर्म कैसे भरते है।
MCBU University Exam Form: Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University के छात्र / छात्रा के परीक्षा फ्रॉम कैसे भरे, इस आर्टिकल में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय MCBU University के सभी स्टूडेंट Examination Application फ्रॉम कैसे भरते है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल का अवलोकन करे। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय UG / PG के सभी छात्र / छात्रा अपना परीक्षा फ्रॉम कैसे भर सकते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर दी हुई है।
MCBU University Examination Form 2024
MCBU UG/PG Exam Form कैसे भरे ?
- सबसे पहले आपको Google Crome को खोल कर सर्च बॉक्स में सर्च करे MCBU University ऐसा लिख के सर्च करते है , तो आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करते तो आपके सामने MCBU University लिंक पर लिंक कर देना।
- महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की MCBU MP ONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाते है।
- इसके बाद आपको थोड़ा निचे स्क्रॉल करते है तो वहा पर Examination Application का ऑप्शन होगा।
- इसके जस्ट ऊपर इमेज में Examination Application को ऑप्शन देखेगा।
- अब आपको Action बटन पर क्लिक करना है।
- Action बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा देखेगा।
- आपको अब Please Enter Enroll Number को सही – सही डाले। नामांकन संख्या जैसे – 190804A0000.
- फिर इसके बाद आपको Select Session को चुने जैसे :- JUN – 2023 और फिर नेक्स्ट ऑप्शन में Select Semester को चुने जैसे:- 2SEM और फिर नेक्स्ट ऑप्शन में Select Status को चुने जैसे :- Reguler etc.
- इसके बाद Captcha को डाल कर सर्च बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने स्टूडेंट विवरण खोल गया होगा।
- फिर आपको ABC ID कार्ड नंबर दर्ज करें
- निचे आप इमेज में देख रहे होंगे की अंतिम योग्यता परीक्षा का विवरण इसे ऑपरेटर द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए
- अंतिम योग्यता का पूरा विवरण भरने के बाद फिर नीचे CERTIFIED THAT बॉक्स को टिक करे।
- इसके बाद समिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका परीक्षा फॉर्म सफलतापूर्वक हो गया है।
- इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें , भुगतान सफलतापूर्वक हो चूका है , तो आपका परीक्षा फॉर्म सफलतापूर्वक हो गया है।
- अंत इसका 2 प्रिंट आउट निकाल ले, एक प्रिंट आउट डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में जमा कर दे।
MCBU University Examination Application Important Date
MCBU University Important Link Details | |
Official Website | Click Here |
Examination Form | Click Here |
Notification pdf | Click Here |
Visit Home | Click Here |