Aadhar card kaise download kare : दोस्तो आज हम इस लेख में आपको आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहा हूँ। जैसा कि आप जानते हि है कि भारत सरकार ने Aadhar card हर नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया हैं। आधार कार्ड बनवानते समय अपने जिस स्थान का पता दिया था उस पते पर पोस्ट आफिस के माध्यम से आपका आधार कार्ड पहुंच जाता है। अगर किसी का आधार कार्ड नही आता है। इसलिए यदि आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या आपका आधार कार्ड खो गया हैं तो आप ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। Aadhar Card kaise Download kare इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने लेख में प्रदान करने जा रहे हैं, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
How to download Aadhar Card?- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
How to download e-Aadhaar card?: जैसे कि आप सब लोग जानते है कि आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड किसी व्यक्ति की पहचान का प्रमाण होता है। जिन व्यक्तिओं ने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है वे अपना आधार कार्ड uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड को तीन प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं :-
- Aadhaar Number
- Enrollment ID
- Virtual ID
How to download e-Aadhaar card?
Aadhar Card नंबर द्वारा डाउनलोड करना
Aadhar Card: अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड खो गया या मिल नही रहा है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद है या आधार कार्ड की फोटो कॉपी है तो आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है । अगर आप आधार कार्ड नंबर से E Aadhar Download करना चाहते है तो इन चरणों को फालो करे :-
- सर्वप्रथम आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये ।
- फिर आपको Download Aadhar बॉक्स के विकल्प पर क्लिक करना ।
- अगले पेज पर आपको Aadhar Number को सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर आपको 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद और Captcha को डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की OTP जाएगी, उस OTP को डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड का pdf डाउनलोड हो जाएगा।
- आधार कार्ड का PDF फाइल प्रोटेक्टेड होगी उसको को खोलने के लिए Password डालना पड़ता है। तो पासवर्ड होगा। जैसे आपका नाम Sunil हैं और आपकी Date of Birth 01/01/2000 है तो आपका पासवर्ड SUNI2000 होगा।
Enrolment ID (नामांकन आईडी) द्वारा डाउनलोड करना
जब आप नया आधार कार्ड के आवेदन करते या बनवाते है और आधार कार्ड में सुधार करवाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर से Enrolment ID प्रिंट दिया जाता है उस पर Enrolment ID Number रहता है। नामांकन आईडी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये।
- फिर आपको Download Aadhar बॉक्स के विकल्प पर क्लिक करना।
- फिर आपको Enrolment ID के विकल्प पर क्लिक करना ।
- इसके बाद 14 अंको का Enrolment ID नंबर और 14 अंको का Date&Time जो आपकी Enrolment स्लिप में दिया गया होगा उसे दर्ज करना । इसके बाद Captcha इमेज Code डाले।
- फिर आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना।
- इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की OTP जाएगी, उस OTP को डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
- आधार कार्ड का PDF फाइल प्रोटेक्टेड होगी उसको को खोलने के लिए Password डालना पड़ता है। तो पासवर्ड होगा। जैसे आपका नाम Sunil हैं और आपकी Date of Birth 01/01/2000 है तो आपका पासवर्ड SUNI2000 होगा।
VID वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना-
Download E Aadhar card kaise kare: वर्चुअल आईडी से आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे बताए गये चरण को फॉलो करे। बतायी गई प्रक्रिया के अनुसार आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आप आधार कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
- इसके बाद आपको Virtual ID के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको दिए गए स्थान पर 16 अंको का Virtual ID (VID) नंबर डालें।
- कैप्चा कोड को डालने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना होगा।
- अब दिए गए स्थान पर OTP डालने के बाद Verify & Download पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
- आधार कार्ड का PDF फाइल प्रोटेक्टेड होगी उसको को खोलने के लिए Password डालना पड़ता है। तो पासवर्ड होगा। जैसे आपका नाम Sunil हैं और आपकी Date of Birth 01/01/2000 है तो आपका पासवर्ड SUNI2000 होगा।
Download Aadhar Card Direct Links
Download E Aadhar Card | Click Here |
Check Aadhar Card Status | Click Here |
For Online Correction / Update | Click Here |
Official website | Click Here |
Visit Home | Click Here |
Aadhar Card pdf Download FAQ’s
Q. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. - आधार कार्ड डाउनलोड करने की UIDAI आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in हैं।
Q. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें PDF?
Ans. - आधार कार्ड को UIDAI आधिकारिक वेबसाइट यानि uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q. आधार कार्ड में पीडीएफ फाइल कैसे खोलें?
Ans.- आधार कार्ड का PDF फाइल प्रोटेक्टेड होगी उसको को खोलने के लिए Password डालना पड़ता है। तो पासवर्ड होगा। जैसे आपका नाम Sunil हैं और आपकी Date of Birth 01/01/2000 है तो आपका पासवर्ड SUNI2000 होगा।
Q. नया आधार कार्ड बनवाते तो उसे कैसे डाउनलोड करें?
Ans.- जब आप नया आधार कार्ड के आवेदन बनवाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर से Enrolment ID प्रिंट दिया जाता है उस पर Enrolment ID Number रहता है। नामांकन आईडी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। नामांकन आईडी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
सर्वप्रथम आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये।
फिर आपको Download Aadhar बॉक्स के विकल्प पर क्लिक करना।
फिर आपको Enrolment ID के विकल्प पर क्लिक करना ।
इसके बाद 14 अंको का Enrolment ID नंबर और 14 अंको का Date&Time जो आपकी Enrolment स्लिप में दिया गया होगा उसे दर्ज करना । इसके बाद Captcha इमेज Code डाले।
फिर आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना।
इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड में सुधार करवाते है तो उसे डाउनलोड कैसे करते है?
Ans.- आधार कार्ड में सुधार करवाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर से Enrolment ID प्रिंट दिया जाता है उस पर Enrolment ID Number रहता है।
सर्वप्रथम आप eaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये।
फिर आपको Download Aadhar बॉक्स के विकल्प पर क्लिक करना।
फिर आपको Enrolment ID के विकल्प पर क्लिक करना ।
इसके बाद 14 अंको का Enrolment ID नंबर और 14 अंको का Date&Time जो आपकी Enrolment स्लिप में दिया गया होगा उसे दर्ज करना । इसके बाद Captcha इमेज Code डाले।
फिर आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना।
इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।